दीदी बगिया योजना के अंतर्गत जिले के 24 एसएचजी महिला समूह ने विकसित किया इमारती लकड़ियों की नर्सरी
बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को मिलेगी सस्ते दर पर इमारती लकड़ियों के पौधे
झारखंड सरकार के द्वारा छोटे-छोटे नर्सरी उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीदी बगिया योजना की शुरुआत की है| इन नर्सरी से तैयार इमारती पौधों यथा शीशम,गमहार तथा सागवान प्रमुख है| जेएसएलपीएस, हजारीबाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी ने बताया कि दीदी बगिया योजना से तैयार टिम्बर प्लांट की खरीद कर बिरसा हरित ग्राम योजना से पौधरोपण के लिए उपयोग किया जायेगा| जिला और प्रखंड स्तर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा 24 दीदी नर्सरी विकसित की है, जिसमें बड़े पैमाने पर इमारती पौधों को तैयार किया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दीदी बगिया उद्यमी को प्रति पौधा 3-4 रुपया का लाभ होगा|
बता दें कि दीदी बगिया में इमारती पौधे तैयार करने में मजदूरी एवं सामग्री खर्च का वहन मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा है| ऐसे में इनके दर का निर्धारण प्राक्कलित राशि से कम होगा| इसके अतिरिक्त ढुलाई का खर्च मनरेगा में प्रावधान, प्राक्कलन के अनुरूप दिया जाएगा| दीदी नर्सरी से पौधों की खरीद होने पर करोड़ों रुपये की बचत होगी|