बरही- रविवार को बरही कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस जिला महासचिव सह बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव के नेतृत्व में बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के निर्देशानुसार तेलोडीह गाँव निवासी मृतक गांगो यादव के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। वही विधायक के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने मृतक के परिजन को सहयोग के लिए 1 क्विंटल चावल व 1 क्विंटल गेहूं दिया। मौके पर विनोद यादव ने कहा कि दिवंगत गांगो यादव बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के काफी करीबी थे, वह हमेशा उनके साथ में रहते थे। वही बरही विधायक के संदेश को देते हुए कहा कि पूरे जीवन बरही विधायक आपके साथ हैं, जो भी सहायता होगा वह करने को हमेशा तैयार रहेंगे। मौके पर दुलमाहा पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मो पप्पू असलम, करियातपुर के पूर्व मुखिया मनोज रविदास, बरही विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष अमित जयसवाल उर्फ बिट्टू, पचमाधव पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Check Also
Close