Breaking Newsताजा खबरदिल्लीदेश

दिल्ली हुई हाई अलर्ट,

26 जनवरी को हो सकता है आतंकी हमला

न्यूज़ डेस्क रांची: आईबी ने आतंकी हमले को लेकर किया हाई  अलर्ट  है. एजेंसी को इनपुट मिला है कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमले होने  की संभावना है. जिसे लेकर आईबी के अलर्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट की  घोषित कर दिया गया है. आईबी को सूचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य की जान को खतरा है. मिली जानकारी के अनुसार 9 पन्नों के इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी सहित वीवीआईपी की जान को खतरा है. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के नेता मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहेंगे.  इंटेलिजेंस इनपुट में कहा गया है कि यह धमकी पाकिस्तान और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र से आई है. धमकी देने वाले गुट का निशाना मुख्य रूप से मेहमान और  लोगों की भीड़ हैं. यह हमला ड्रोन का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. इस धमकी के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, रेजिस्टेंस फोर्स जैश ए मोहम्मद, हरकत उल मुजाहिद्दीन, हिजबुल मुजाहिदीन हैं. इनपुट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी ग्रुप भी अपने सदस्यों को पंजाब में फिर से सक्रिय कर रहा है. ये लोग भी पंजाब और अन्य राज्यों को अपना निशाना बना सकते हैं. आईबी ने दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों के सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी दिल्ली, आयोध्या और बोधगया में हमले की फिराक में हैं. आईबी को मिले इनपुट के अनुसार रोहिंगया घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समत इन जगहों पर फिदायन हमला कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कई उग्रवादी संगठन आतंकियों से मिल गए हैं. देश को दहलाने की फिराक में हैं. देशभर में इसे लेकर सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट हो गई हैं. देशभर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button