Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

दस दिनों तक चलने वाले जैन समाज के दशलक्षण प्रयुषण पर्व का समापन बुधवार को हो गई।

दस दिनों तक चलने वाले जैन समाज के दशलक्षण प्रयुषण पर्व का समापन बुधवार को हो गई।

 

दस दिनों तक चलने वाले जैन समाज के दशलक्षण प्रयुषण पर्व का समापन बुधवार को हो गई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  दस दिनों तक चलने वाले जैन समाज के दशलक्षण प्रयुषण पर्व का समापन बुधवार को हो गई। अंतिम दिन बड़ा चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। जो शहरी क्षेत्र के गांधी चौक तिरंगा चौक एवं अन्य इलाकों का भ्रमण किया गया। इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के महिला और पुरुष वर्ग शामिल रहे। इस दौरान भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे लगाते हुए लोग शोभा यात्रा में चल रहे थे। समाज के अध्यक्ष विजय जैन और मंत्री अजय जैन ने सभी 10 लक्षण उपवास करने वालों का स्वागत किया वही महिला जैन समाज की अध्यक्ष मंजू जैन ने तपस्वियों को तिलक व माला पहनकर स्वागत किया। बताया कि जैन धर्म का साधना बड़ा ही कठिन काम है। कहां की समाज की चार बहुओं नीलम जैन सलोनी जैन रेनू जैन और रंजना जैन दिन भर में कम मात्रा में केवल एक बार पानी पीकर 10 दिनों तक इस महा पर्व पर उपवास करके इसे पूरा की है। जो बहुत बड़ी बात है इन सभी का स्वागत आज हम लोगों के द्वारा किया गया है।

मौके पर शोभा यात्रा में विजय सेठी अविनाश सेठी, अंकित जैन, महेश जैन, अजय जैन समेत जैन समाज के कई गणमान्य लोग और महिलाओ के साथ युवतियां भी शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button