तीन दिवासिय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता हज़ारीबाग में शुरू, माननीय विधायक बड़कागांव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ ।
खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं । मन के हारे हार और मन के जीते जीत । आप सभी टीम जीत के भागीदार हैं:अम्बा प्रसाद
जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता हज़ारीबाग के कर्ज़न स्टेडियम में शुभारंभ हुआ । इस आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक बड़कागांव अम्बा प्रसाद विशिष्ट अतिथि पंचानन उरांव जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र कुमार, जग्गन टोपनो प्रभारी साई सेंटर पदमा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । अतिथियों ने दीप जला कर ज़ोनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ग्रामीण प्रतिभा को उभारने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता खेला जा रहा हैं । छः जिलों के अठारह टीमों ने इस खेल में भाग ले रहे है जिसमें बारह बालक वर्ग के टीम हैं वही छः बालिका वर्ग के टीम हैं l
मैचों का आयोजन नॉकआउट नियम के द्वारा किया जा रहा है।बालक वर्ग में चतरा ए बनाम चतरा बी पहली मैंच खेली जिसमें चतरा बी टाईब्रेकर से 03/02 गोल से विजय हुई । दूसरी मैच गिरिडीह बी बनाम हज़ारीबाग बी खेली जिसमे गिरिडीह बी 02/01 से विजय हुई । तीसरी मैंच गिरिडीह ए बनाम बोकारो ए खेली गिरिडीह ए 01 गोल से विजय हुई । चौथी मैंच कोडरमा ए बनाम हज़ारीबाग ए खेली गई जिसमें कोडरमा एक गोल से विजयी हुई । वही बालिका वर्ग में हज़ारीबाग ए बनाम बोकारो बी मैच हुई जिसमें हज़ारीबाग ए एक गोल से विजयी हुई । दूसरी मैच बोकारो ए बनाम हज़ारीबाग बी जिसमे बोकारो तीन गोल से विजयी हुई ।
जिला खेल पदाधिकारी गणमान्य आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता में खिलाड़ी बहुत ही अनुशासित हैं और खेल को खेल कि भावना के साथ खेल रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा की फुटबॉल खेल हमारे झारखंड का खासकर हजारीबाग का यह खेल बहुत ही लोकप्रिय है। गिरिडीह , बोकारो चतरा , धनबाद , कोडरमा और हज़ारीबाग के बालक बालिका के दो दो टीमो ने भाग लिया हैं ।
ज़ोनल स्तरीय मुख्यंमत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में कई समितियाँ कार्य कर रही हैं । इनमे ,कौलेश्वर गोप, शेखर शर्मा, आलोक कुमार , सोनी कुमारी, अनुकंपा रुंडा, संदीप खलखो, मुद्दसिर खान,विकास कुमार , शारीरिक शिक्षक सहित कई टेक्निकल टीम भी कार्य कर रही हैं ।