ताजा खबरदुनियादेशहेल्थ

डीसी हजारीबाग ने चुरचू प्रखंड के अंगों पंचायत का दौरा किया साथी जरूरतमंद लोगों को अनाज भी उपलब्ध कराएं ।

हजारीबाग : संवाददाता

उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह

हजारीबाग : कोरोना संक्रमण के कारण पुरे प्रदेश में पूर्ण तालाबंदी लागू है ऐसे में गरीबो,असहयो,महिलाओ,बच्चो, रोजाना मेहनत करने वाले मजदुरो को लॉक डाउन अवधि के दौरान जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण के संबंध में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह शनिवार को चुरचू प्रखंड के आंगो पंचायत का दौरा किया| उन्होंने गांव-गांव में जाकर आम लोगों से उनकी जरूरत व राशन वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में पूछा तथा उन्हें राशन/अनाज भी वितरण किया |उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें | उन्होंने लोगो से कहा इस अवधि के दौरान आपको प्रशासन की तरफ से घर-घर अनाज पहुंचाया जाएगा इसलिए घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले| जिला प्रशासन हर संभव मदद को लेकर कटिबद्ध है| मौके पर वन मंडल अधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं बीडीओ नीतू सिंह मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button