Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

डिवाइन स्कूल में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संवाददाता बरकट्ठा

संवाददाता बरकट्ठा: – प्रखंड के गंगपांचो स्थित सीबीएसई संबद्धता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोज़न किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनुराग कुमार ने की।जहां सेवानिवृत्त शिक्षक हरिहर प्रसाद चौधरी, नारायण प्रसाद, मधुसुदन प्रसाद, बासुदेव चन्द्र यादव,, दमोदर प्रसाद, भिखो प्रसाद,अर्जुन पांडेय,बालगोविंद प्रसाद,शत्रुधन पाण्डेय,पोखराज प्रसाद के साथ युवा सेवारत शिक्षक अरविंद प्रसाद को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल निदेशक ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है,शिक्षक जीवन देता है।उन्होंने राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को नमन करते हुए भावुक हुए कहा गुरु से बड़ा कोई नहीं है ।उन्होंने डिवाइन पब्लिक स्कूल में इवनिंग डीग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की ।साथ ही कहा कि हम अपने माता-पिता व गुरुजनों को यह डिग्री कॉलेज समर्पित करता हूँ।कॉलेज का नाम अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए बीसीएम(भिखो चांदमुनी) इवनिंग कॉलेज रखा गया है।उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को केजी से यूजी तक शिक्षा की ब्यवस्था एक परिसर में हो।वहीं इस मौके पर कई शिक्षकों ने संबोधित किया।मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक,शिक्षक कमल प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद समेत विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button