Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसमनोरंजनराजनीतिहेल्थ

डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि पर मां शबरी सेना एवं झारखंड भूईया समाज का जिला अध्यक्ष रोहित राम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि पर मां शबरी सेना एवं झारखंड भूईया समाज का जिला अध्यक्ष रोहित राम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि पर मां शबरी सेना एवं झारखंड भूईया समाज का जिला अध्यक्ष रोहित राम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


हजारीबाग : जिला भीमराव अंबेडकर चौक में सोमवार को संविधान के निर्माता बाबा साहेब डाॅ.भीमराव आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर रोहित राम के द्वारा उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई माल्यार्पण करने के बाद जिला अध्यक्ष रोहित राम ने कहा कि दलितों के उद्धारक, भारतीय संविधान के निर्माताओं में से प्रमुख डाॅ.भीमराव आम्बेडकर ने समाज सुधार और समाज संगठन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था । पददलितों को उनके आधिकार का, न्याय अधिकार का स्मरण दिलाकर, उनमें आत्मविश्वास भरा । अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा उन्हे दी। देश के नवनिर्माण में उनके सहयोग की आवश्यकता समाज को भी समझाई । नई आशा की किरण उन बुझे हुए हृदयों में भरकर, उनके प्रति ध्यान देने के लिए समाज को बाध्य किया। दलितों के उद्धारक होने से, वे पददलितों के लिए साक्षात भगवान का ही प्रतिरूप हो गए। परिश्रम पूर्वक अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाकर उन्होंने सारी विपरीत स्थितियों में भी यश प्राप्त कर समाज को नया मार्ग दिखाया। स्वाधीन भारत के विकास हेतु मार्गदर्शक सिद्धांत संविधान में प्रस्तुत कर अपना देशप्रेम व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मां शबरी सेना के तमाम लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button