टंडवा के गेरुआ क्षतिग्रस्त पुल को जल्द निर्माण की मांग ।
टंडवा /संवददाता शैलेश सिंह ।
चतरा/टंडवा बेमौसम बारिश होने से गेरुआ पुल टुट गया था। जसके बाद सिमरिया विधायक के पहल पर वैकल्पिक डायवर्सन,अप्रोच पुल का निर्माण कर के जनता को तो आने जाने का रास्ता बनाया गया लेकिन जिस वैकल्पिक डायवर्सन,अप्रोच पुल निर्माण किया गया उस पर पूर्व प्रमुख सुनीता देवी ने प्रशासन से मांग की हैं बेमौसम बारिश होने के संभावना को देखते हुए अप्रोच पुल इस से और मजबूत और चौड़ा बनाया जाय साथी ही पानी निकासी का सस्ता अधिक बड़ा कर के पुनः निर्माण की मांग की हैं। ग्रामीणों का गेरुआ पुल को जल्द से जल्द बनाने की मांग की हैं। जिला प्रसाशन और राज्य सरकार टूटे गेरुआ पुल का तत्काल निर्माण और भारी वाहनों को अलग से आने जाने का पुल निर्माण करने की मांग की हैं। जिला प्रसाशन और राज्य सरकार गंभीरता से नही लेती हैं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीणों का आरोप:-
————————————
समय से पहले जन प्रतिनिधियो ने कई बार गेरुआ क्षति ग्रस्त पुल की पुनः निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।लेकिन जिला प्रशासन कोई प्राथमिकता नही दी मौन रही।लिहाजा गेरुआ पुल को जो ध्वस्त होना था,जो हो गया।