Breaking Newsअपराधझारखण्ड

झारखण्ड के हजारीबाग से सामने आई शराब की तस्करी के मामले

पैसे कमाने के लालच में युवा आ रहे शराब की तस्करी की चपेट में

चौपारण. प्रखंड के चोरदाहा एवं भगहर जंगल में अवैध शराब का करोबार जोरों पर है. सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार में तस्करों का नेटवर्क काफी मजबूत है. पुलिस की छापामारी के पहले ही तस्करों को इसकी जानकारी मिल जाती है. पुलिस के आने के पहले ही वह लोग भाग जाते हैं. पुलिस वहां से केवल शराब बरामद कर वापस लौट आती है.कहा जाता है कि शराब की तस्करी से कम समय में काफी फायदा होता है. इसके कारण इससे अब धीरे-धीरे युवा वर्ग भी जुड़ते जा रहे हैं. जीटी रोड में लाइन होटल की संख्या अधिक है. बताया जाता है कि इन लाइन होटलों में शराब भेजी जाती है.

इस संबंध में थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. पुलिस शराब के डंपिंग सेंटर में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. उन्होंने कहा कि चोरदाहा एवं भगहर के जंगल में शराब तस्करों पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस संयुक्त रणनीति बनायी है. किसी भी हाल में तस्कर बच नहीं पायेंगे.

Related Articles

Back to top button