Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशबिहारमनोरंजनलाइव न्यूज़

जैसा की आप जानते है ठण्ड  में फूलों के राजा गुलाब की कैसे करें देखभाल जिससे खिलखिलाता रहे आपका बागीचा

जैसा की आप जानते है ठण्ड  में फूलों के राजा गुलाब की कैसे करें देखभाल जिससे खिलखिलाता रहे आपका बागीचा

जैसे की आप देखे होंगे गुलाब के फूलों की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं, तापमान के कम या ज्यादा होने का सबसे ज्यादा प्रभाव इन्हीं पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि सर्दी के दिनों में गुलाब के पौधों की सही प्रकार से देखभाल की जाए।

पौधे को ढक दें

मै आपको बता दू की गुलाब को 5-6 घंटे सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। धूप कम मिले तो वह। धीरे-धीरे मुरझा जाता है। जारा  के दिनों में ठंडी हवाएं चलती हैं, ऐसे में उसे किसी बड़ी पॉलीथिन से कवर कर दें। चाहें तो कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स का प्रयोग कर  सकते हैं

सफाई रखें

गुलाब के पौधे बेहद संवेदनशील होते हैं। उन्हें ज्यादा देखरख  की जरूरत होती है। अगर आपके घर में गुलाब के पौधे के पास गंदगी या सूखी पत्तियां हों तो उन्हें तुरंत साफ कर दें। इस पौधे को संक्रमण या कण्डव रोग सबसे ज्यादा लगता है इसलिए पौधे के आसपास सफाई की जरुरत होती है

पानी दें

सर्दियों के दिनों में गुलाब के पौधे बहुत जल्दी सूखे  हो जाते हैं। ऐसे में आप हर दिन उन्हें पानी दें जिससे वे ताजे रहें, लेकिन मई आपको बता दू की  जरूरत से ज्यादा पानी देने पर भी पौधे की जड़े गल जाती हैं। सही मात्रा में पानी देने से पौधे का विकास भी अच्छी तरह होता है।

Related Articles

Back to top button