जेवर कारोबारी से पिस्टल का भय दिखाकर तीन अपराधी डेढ़ लाख का जेवर छीन कर हुए फरार पुलिस जुटी जांच में
जेवर कारोबारी से पिस्टल का भय दिखाकर तीन अपराधी डेढ़ लाख का जेवर छीन कर हुए फरार पुलिस जुटी जांच में

जेवर कारोबारी से पिस्टल का भय दिखाकर तीन अपराधी डेढ़ लाख का जेवर छीन कर हुए फरार पुलिस जुटी जांच में
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : शहर के अंता बंगला और स्टेशन रोड के समीप अपराधि पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी से हाथ में पहने करीब एक लाख की तीन अंगूठी छीन कर फरार हो गए। जब तक इसकी जानकारी गिरिडीह नगर थाना पुलिस को मिलता। तब तक अपराधी वहा से फरार होने में सफल रहे थे। और अब अपराधियो को जोर शोर से तलाशा जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। हैरानी की बात तो रही की जिस वक्त ये घटना हुआ। वहा से चंद फासले पर एक पुलिस जवान तैनात था। और तो और वहा एक गन्ने का जूस बेच रहा दुकानदार भी था। इसके बाद भी अंटा बंगला और स्टेशन रोड के समीप पहले दो अपराधी ने जेवर कारोबारी को ओवरटेक कर रोका।और हेलमेट नहीं पहनने का हवाला देते हुए जेवर कारोबारी को एक मोड़ पास ले गए। और एक पिस्तोल सटाकर उनके हाथ में पहने सोने की तीन अंगूठी छीनकर फरार हो गए। हालाकि ये स्पष्ट नहीं हुआ की अपराधी जिस पिस्टल को सताएं, वो असली था या नकली। छीनतई की घटना दोपहर करीब दो बजे हुआ। जब शहर के बाभनटोली निवासी और बड़ा चौक स्थित न्यू मोती ज्वेलर्स के 75 वर्षीय मालिक सुरेंद्र भदानी बैंक से पैसे जमाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड से बाभनटोली जाने के क्रम में दो अपराधी एक ही बाइक से जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी को ओवरटेक कर रोका। और कहा की जब उन्हें रुकने को कहा जा रहा है तो वो क्यों नही रुके, इस पर सुरेंद्र भदानी ने कहा की सड़क किनारे कर रहे थे। इसके बाद बाइक सवार दोनो अपराधी जेवर कारोबारी सुरेंद्र को बोले की जब वाहन जांच अभियान चल रहा है तो वो हेलमेट क्यों नहीं पहने, और ये कहते हुए दोनो अपराधी जेवर कारोबारी को अंटा बंगला मैदान के समीप ले गए। और एक पिस्टल सटाकर हाथ से तीनो अंगूठी खोलवा लिया। इस बीच एक और अपराधी बाइक से वहा आ पहुंचा, और तीनो अपराधी जेवर कारोबारी से अंगूठी छीन कर फरार हो गए।
तीनो अपराधियो द्वारा पिस्टल सटाने से कारोबारी भी भयभीत हो गए। इस दौरान जेवर कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया। तो उनके बेटे अंटा बंगला के समीप पहुंचे। और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया।