जेएसएलपीएस की सखी मंडल द्वारा तैयार की जा रही है रेशम की राखी,स्थानीय पलाश मार्ट सहित ऑनलाइन माध्यम से भी कर रही है इसकी बिक्री
Hazaribag
Hazaribag : जेएसएलपीएस द्वारा हजारीबाग के बरही,चौपारण तथा सदर प्रखंड की सखी मंडल की दीदियों द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर रेशम की राखी तैयार कर रही है|
इन तैयार राखियों को पलाश ब्रांड के नाम से बाजार में उपलब्ध करायी जा रही है| दीदीयों के द्वारा निर्मित राखियों को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है|
जेएसएलपीएस कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्दि ने बताया कि इन प्रखंड की महिला सखी मंडल की दीदीयों के द्वारा रेशम के धागों से राखी तैयार कर पलाश ब्रांड के नाम से स्थानीय बाजारो सहित ऑनलाइन माध्यम से बेच रही है| इनके द्वारा निर्मित राखियों को काफी पसंद किया जा रहा है| इस प्रकार के कार्य से महिलाएं अर्थिक रूप से संपन्न हो रही है| उन्होंने बताया कि हर त्यौहार पर सखी मंडल की दीदी विभिन्न प्रकार के सामग्रियां बनाती है|
उन्होंने कहा कि बहनों के उत्पादों को बढ़ावा देकर हम उनके हौसलों को नई उड़ान देने में अपनी भूमिका निभा सकते है| सखी मंडलों द्वारा हस्तनिर्मित राखी जिले के पलाश मार्ट में उपलब्ध है