Breaking News

जिले में संचालित 140 क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 1271 लोग ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ|

 हजारीबाग : कोरोना महामारी के कारण अबतक रोजी-रोजगार के लिए गए बिभिन्न शहरों, महानगरों से 12571 प्रवासी लोग अपने गाँवों में वापस आ चुके हैं जिनके लिए प्रशासन ने पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर क्वारन्टीन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर लोगों में संक्रमण की प्रारंभिक जांच कर मार्किंग किया जा रहा है।
नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार ज़िला में अबतक 12571 लोग अपने गाँव-घर को वापस लौट चुके हैं। ज़िला में कुल 140 कोरन्टीन केन्द्र बनाये गए हैं। कुल 11354 लोग होम कोरन्टीन में स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। शेष 1271 लोग अभी बिभिन्न कोरन्टीन केंद्रों में रखे गए हैं।
चिन्हित140 स्थानों पर बनाए गए क्वारन्टीन केंद्र में 14 दिनों तक प्रवासी व संदिग्ध लोगों के ठहराव के लिए बिस्तर, बिजली, पानी, खानपान, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई गई है। साथ ही क्वारन्टीन नियमों का पालन कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड, पंचायत व संबंधित परिवार को दी गई है। साथ ही कोरन्टीन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाय इसके लिए लगातार प्रखंड व पंचायत स्तरीय समिति व थाना प्रभारी चौकीदार की मदद से निगरानी व अनुश्रवण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button