प्रखंड के भंडारों पंचायत अंतर्गत भंडारों गांव मे शाही क्लब का जानिब फुटबॉल टू्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बरही पश्चिमी ज़िला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि सह सांसद प्रतिनिधि श्री गणेश यादव एवं बरही पूर्वी जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो0 क्युम ने फीता काटकर एवं कीक मारकर संयुक्त रूप से किया. सबसे पहले टुर्नामंच बग्रीडीह जयनगर बनाम बाराडीह चंदवारा के बिच खेला गया. जिसमें बाराडीह चंदवारा ने पेनाल्टी शूट में एक गोल से विजयी हुआ. इस मैच में 42 टीम भाग ले रहे हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष बंधन यादव ,पूर्व मुखिया सराफत अली, सदर ताहिर अली समेत कई लोग थे.वही मैच में निर्णायक भूमिका के रूप में बेभो कुमार गुंडियों ,पोल जज मुबारक अंसारी ,ताशिर अंसारी लाइंस मेन ,सदाकत अंसारी ,शुजावुल रहमान है.वही मैच कराने में शाही क्लब भंडारों अध्यक्ष ताहिर अंसारी ,कोषाध्यक्ष तशावर अंसारी, सचिव जोहार अली का विशेष योगदान है.