Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशराजनीतिहेल्थ

जरूरतमंदों को राशन और भूखों को खाना खिला रहे हैं सदर विधायक ,नमो आहार केंद्र में छठे दिन करीब 300 लोगों ने खाया खिचड़ी

हजारीबाग  ब्यूरो रिपोर्ट

हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से जहां एक और आम- आवाम परेशान हैं वहीं उनकी परेशानी और दर्द को महसूस कर उनके साथ खड़े हुए हैं हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और उनका पूरा परिवार। उन्होंने क्षेत्र के तकरीबन 50,000 जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन तक कच्चा राशन पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है वहीं विगत 6 दिनों से अपने झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में नमो हार केंद्र की स्थापना कर लगातार भूखों को खाना उपलब्ध कराकर उनकी भूख मिटाने में जुटे हैं।

विधायक कार्यालय स्थित आहार केंद्र में छठे दिन करीब 300 लोगों को विधायक श्री जायसवाल ने स्वयं खिचड़ी परोसकर खिलाया और उन्हें संतृप्त किया। इधर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच लगातार कच्चे राशन के पैकेट्स का वितरण कार्य भी युद्धस्तर पर स्थानीय भाजपा के कर्मवीर कार्यकर्ताओं के द्वारा जारी है। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने बताया की कोई गरीब भूखा ना रहे और किसी जरूरतमंद के यहां राशन की कमी ना हो इसे लेकर विगत एक सप्ताह से रात- दिन एक करके हम, हमारा पूरा परिवार, हमारे कार्यालय कर्मी और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तागण लगे हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button