जन कल्याण समिति करियातपुर ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
बरही संवाददाता
बरही :- बरही अनुमंडल अंतर्गत सोमवार को दुर्गा मंदिर करियातपुर के प्रांगण में जन कल्याण समिति करियातपुर के द्वारा दसवीं की परीक्षा 2021 में करियातपुर तथा पड़ोसी 10 विद्यालयों के टॉप 3 विद्यार्थियों तथा छात्राओं में टॉप छात्रा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपीएम अरुण शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार केसरी तथा संचालन समिति के संस्थापक संतोष कुमार प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद उपस्थित अतिथियों तथा शिक्षकों का बारी-बारी से संबोधन हुआ। इस कार्यक्रम में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियातपुर, प्रस्तावित उच्च विद्यालय करियातपुर, आदर्श गांधी उच्च विद्यालय करियातपुर, सनराइज अकाडमी करियातपुर, इंडियन एंथम पब्लिक श्रीनगर, बाल विकास विद्यालय लखना, कस्तूरबा विद्यालय बरसोत, आईलेक्स पब्लिक स्कूल करियातपुर के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, डायरी तथा पेन देकर सम्मानित किया गया तथा हजारीबाग जिला टॉपर प्रस्तावित उच्च विद्यालय के छात्र सुभाष कुमार को शॉल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली मनोहर प्रसाद केसरी तोखन प्रजापति, ईश्वर रविदास, मुखिया सुमन देवी, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार रविदास, डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर अजय रविदास, सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण, सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।