पटना अनूप नारायण सिंह
बिहार के पटना में जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह ने बिना किसी प्रचार प्रसार के लोगों को चावल दाल आटा तेल सब्जी और नगद रुपए मदद स्वरूप दिए जा रहे हैं राजधानी पटना के पोस्टल पार्क अवस्थित अपने आवास पर सुबह शाम यह लोगों की मदद कर रहे हैं छोटू सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद को प्रचार का माध्यम नहीं बनाया जा सकता है यह तो पीड़ित मानवता की सेवा है उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर रहने वाले बिहारी लोगों को संकट की घड़ी ₹1000 प्रति की आर्थिक मदद राशन कार्ड धारियों को 3 महीने का मुफ्त राशन दे कर एक नया मिसाल कायम किया है उन्होंने कहा कि बिहार में युद्ध स्तर पर राज्य सरकार लोगों की सेवा में लगी हुई जदयू के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से सक्रिय हुए है वे नीतीश कुमार के कर्मठ सिपाही है उन्हीं के आदेश पर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं
साथ ही साथ लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है लोगों के बीच उनके द्वारा साबुन मांस्क सेनेटाईजर का भी वितरण किया जा रहा है उन्होने बताया कि पोस्टल पार्क मीठापुर मीठापुर बस स्टैंड जंक्शन करबिगहिया इलाके में हजारों लोगों को उनके द्वारा मदद पहुंचाई गई है. जहां कहीं से भी सूचना मिल रही है कि कोई व्यक्ति फंसा हुआ है उसे ऑनलाइन भी आर्थिक मदद की जा रही है बिहार के बाहर फंसे लोगों को बिहार सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा रही है उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि संकट की इस घड़ी में घरों के अंदर रहे लॉक डाउन का पालन करें अफवाहों पर ध्यान ना दें सरकार कहीं से भी कोई कोताही नहीं बरत रही है पर लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है इस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे ज्यादा जरूरी है ।