चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का ईस्टर्न रेलवे मैं सदस्य पद पर चयन होने पर लोगों ने दी बधाई ।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का ईस्टर्न रेलवे मैं सदस्य पद पर चयन होने पर लोगों ने दी बधाई ।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का ईस्टर्न रेलवे मैं सदस्य पद पर चयन होने पर लोगों ने दी बधाई ।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: ईस्टर्न रेलवे के ZRUCC सदस्य के तौर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह व्यवसाय प्रदीप अग्रवाल का चयन होने से चेंबर के सदस्यों में काफी खुशी है। इसको लेकर शनिवार को चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने उन्हें बधाई दी है। इस बाबत उन्होंने बताया कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि जे आर यू सी सी के सदस्य के तौर पर हमारे चेंबर के उपाध्यक्ष का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि जे आर यू सी सी सदस्य में उस क्षेत्र के सारे एमएलए एमपी और कई संगठन के प्रतिनिधि शामिल होते हैं जो उस क्षेत्र की समस्या को उस बैठक में अवगत कराते हैं।
उन्होंने बताया कि चेंबर के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का चयन होने से अब गिरिडीह जनता को काफी लाभ पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मुझे अपेक्षा है कि इनके चयन से गिरिडीह के लिए कई ट्रेनों की बहाल और मार्ग से जोड़ा जाएगा। ZRUCC झारखंड से प्रतिनिधित्व के लिए मतदान हुआ जिसमें प्रदीप अग्रवाल 14 मत लाकर विजई हुए। अब अगले 2 वर्ष 31 जनवरी 2025 तक के लिए ईस्टर्न रेलवे में ZRUCC सदस्य के रूप में प्रदीप अग्रवाल झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।