Breaking Newsअपराधटेक्नोलॉजीताजा खबरदुनियादेशराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

चीन में घातक कोरोना वायरस से 1,017 लोगों की गई जान, बीजिंग पहुंची WHO

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 1,000 के पार पहुंच गई है, वहीं अब तक कुल 42,708 मामलों की पुष्टि हुई है. मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिनेवा में एक बैठक की है. बैठक का उद्देश्य सभी मामलों की जांच में तेजी लाना है. इसके साथ ही दवाई और टीके उपलब्ध कराना और इसके संक्रमण को रोकना शामिल है जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

सिर्फ सोमवार को हुई 108 मौतें

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,478 नए मामलों और 108 मौतों की जानकारी मिली है, जो एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है.

सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 103 और बीजिंग, तियानजिन, हीलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में एक-एक मौत हुई है. कोरोनावायरस का केंद्र वुहान हुबेई की राजधानी है. कुल नए 2,478 मामलों में अकेले हुबेई में ही 2,097 मामले पाए गए.

आयोग ने कहा कि सोमवार को 3,536 नए संदिग्ध मामले सामने आए. आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, नए संक्रमित मामलों में सोमवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई

Related Articles

Back to top button