चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल किया जाए : विधायक अमित यादव
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट
चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल किया जाए : विधायक अमित यादव
बरकट्ठा : विधानसभा के विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि जब से चलकुशा प्रखंड बनी हुई है तब से आम जनता की यह मांग है कि चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल किया जाए।
चलकुशा की आम जनता को हजारीबाग जिले के किसी भी काम से जाने के लिए 100 किमी की दूरी तय करनी पड़ती हैं।
जिस कारण से उन्हें जाने में तकलीफ होती हैं इस कारण वश चलकुशा निवासी चाहते हैं कि चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल किया जाए।
चलकुशा से कोडरमा की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है।
वहीं जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 18 फरवरी दिन गुरुवार को समय 11:00 बजे दिन में चलकुशा पंचायत भवन परिसर में एक बैठक रखी गई है जिस बैठक में चलकुशा प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, पूर्व मुखिया व पूर्व पंचायत समिति, सभी राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।