चलकुशा:कोबरा सांप काटने से एक युवक की मौत…
चलकुशा:कोबरा सांप काटने से एक युवक की मौत...

चलकुसा से मुन्ना कुमार यादव की रिपोर्ट
चलकुशा: प्रखंड अंतर्गत ग्राम रागडीह निवासी आदिल अंसारी पिता मनीर अंसारी उम्र लगभग 18 वर्ष को कोबरा सांप काटने से मौत हो गई| उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
आदिल अंसारी अपने घर के ब्रांडा में जमीन पर चटाई बिछा कर सोया था उसी दौरान एक कोबरा सांप काट लिया जिसके बाद उसे सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाने लगे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई|
सेवाटांड पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्यसग झाममोू नेता सलीम अंसारी ने कहा कि चलकुशा स्वास्थ्य केंद्र में सांप और कुत्ता काटने वाला इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के लोगों को सांप या कुत्ता काट लेने पर समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण जान गंवानी पड़ती है|
उन्होंने ने चलकुशा स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था पर यहां की जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाया है| उन्होंने कहा की आज तक यहां के जनप्रतिनिधियों ने कभी प्रयास नहीं किया की अस्पताल में क्या क्या कमी है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है