ग्राहकों को मिलेगा लाभ, बिजली के लिए लेना होगा कूपन ,रिचार्ज खत्म तो बिजली खत्म l
चास में 80 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी , पहले फेज में 50 हजार ग्राहकों को मिलेगा लाभ.
ग्राहकों को मिलेगा लाभ, बिजली के लिए लेना होगा कूपन ,रिचार्ज खत्म तो बिजली खत्म l
चास में 80 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी , पहले फेज में 50 हजार ग्राहकों को मिलेगा लाभ…
झारखंड : बोकारो जिला के विद्युत प्रमंडल चास में कुल 80 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है । इसके लिए प्रथम फेज में पचास हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव है । इसके बाद जिला के दूसरे तथा तीसरे फेज में ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा । जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है । उनके घरों में सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है । जनवरी महीने से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । पांच वर्ष पहले ही इस मीटर को लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन जेवीवीएनएल ( झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ) की कुछ अड़चनों के कारण पांच वर्षों तक यह योजना अधर में लटकी रही l
क्यों हुआ इतना विलंब
—————————————-
आपको बता दें कि पांच साल से अधर में लटकी थी स्मार्ट मीटर यह योजना स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पांच साल से अधर में लटकी हुई थी । इसका मुख्य कारण जेबीवीएनएल और एजेंसी के बाद टैंडर को लेकर सहमति ही नहीं बन पाना था । मीटर को लगाने का टेंडर नहीं होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था पांच वर्ष पूर्व ही स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा होने के बाद भी यह मीटर अभी तक उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच पाया था । वर्ष 2017 से जेबीवीएनएल इसके लिए तत्परता दिखा रही है ।
ग्राहकों को कैसे मिलेगा लाभ:
—————————————-
स्मार्ट मीटर लगने पर बिजली बिल की जरूरत नहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों बिजली की बिल की आवश्यकता ही नहीं होगी । इसमें जितने रुपये के बिजली का रिचार्ज कराएगा , उसे .उतने देर ही बिजली मिलेगी । इसके लिए उसे जो कूपन दिया जाएगा , उस कूपन को मीटर में लगा दिया जाएगा । उस कूपन में जितने रुपए के रिचार्ज होंगे । बिजली उतनी देर जलेगी और उसके बाद रिचार्ज खत्म होते ही बिजली स्वतः कट जाएगी । इस प्रक्रिया के शुरू होने से एक तो लोगों के ऊपर बिजली के बिल का बोझ नहीं बढ़ेगा । जो जितने का कूपन भराएगा , उसे उतनी ही बिजली मिलेगी । इसके अलावा बिजली विभाग को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि स्मार्ट मीटर के लगने के बाद न तो बाइपास करके मीटर से बिजली की चोरी होगी और ना हीं राजस्व में कमी आएगी । इसे लगने से उपभोक्ताओं और जेबीवीएनएल दोनों को ही फायदा मिलेगा । जनवरी महीने से काम हो जाएगा चालू : अखिलेश स्मार्ट मीटर लगाने की योजना जनवरी महीने से चालू हो जाएगी । इसके लिए स्मार्ट मीटर , केबुल , तथा तार के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था । इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है । ऐसे में जनवरी महीने के अंत तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम चालू हो जाएगा ।
क्या कहते हैं अखिलेश कुमार सिंह , कार्यपालक अभियंता , बोकारो
—————————————-
विद्युत कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर का योजना 5 साल पहले होना था लेकिन कुछ विभागीय कागजी प्रक्रिया पूर्ण रूप से क्लियर नहीं हो पाया था इसके वजह से इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका लेकिन 5 साल के बाद यह स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है अब बोकारो जिले के सभी गांव और सभी घर-घर तक स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा और इस स्मार्ट मीटर लगने से ग्राहकों को एक कूपन लेना होगा और इस कूपन में जितना रिचार्ज करेगा उतना ही बिजली वह उपयोग कर सकेगा इसमें ना ही कोई विभागीय परेशानी और ना ही कोई ग्राहकों के द्वारा परेशानी होगी इसमें साफ है कि यह स्मार्ट मीटर लगने से ग्राहकों को अच्छा फायदा होगा और यह सरल भी होगा l