ग्रामीणों ने बरकट्ठा अंचल सीआइ पर एकपक्षीय कार्य करने का लगाया आरोप, अनशन का अल्टीमेटम ..
ग्रामीणों ने बरकट्ठा अंचल सीआइ पर एकपक्षीय कार्य करने का लगाया आरोप, अनशन का अल्टीमेटम ..
बरकट्ठा :- प्रखंड के कोनहारा कला के ग्रामीणों ने डीसी और एसडीएम बरही को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर सीआइ पर एकतरफा कार्य करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहारा कला और आमजनों के आवागमन रास्ते पर हुए अतिक्रमण को लेकर वर्षों से न्याय की गुहार लगाया जा रहा है। लेकिन मामला अब भी जस की तस बनी हुई है। स्कूल रास्ते के लिए रैयतों ने एकाध फीट करके अपने अपने जमीन को अनुदान दिया है। अनुदानित भूमि पर गांव के इसराइल मियां पिता रहीम मियां और उसके भाई कलीम मियां ने कब्जा कर लिया है। आवेदन में यह भी कहा है कि जमीन मापी का जांच प्रतिवेदन के लिए अंचल कार्यालय में महीनों चक्कर लगाने के बाद भी आज तक रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने सीआई फिरोज अख्तर पर एक विशेष समुदाय को लाभ पहुंचाने एवं साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का शिकायत वरीय अधिकारियों से की है। आवेदन में पांच दिनों के भीतर सुनवाई नहीं होने पर अनशन करने का अल्टीमेटम दिया है। आवेदन की प्रतिलिपि भूमि अपर समाहर्ता हजारीबाग, सचिव भूराजस्व विभाग झारखंड सरकार, मंत्री भूराजस्व विभाग झारखंड सरकार को भेजा गया है। इधर सीआइ फिरोज अख्तर ने कहा कि इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप तथ्यहीन है।