Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

ग्रामीणों की मांग पर हुई मंदिर परिसर की सफाई एवं समतलीकरण, ग्रामीणों में खुशी

बरही संवाददाता

बरही:- बरही प्रखंड के डपोक पंचायत की ओरपरता गांव में स्थित मंदिर के समीप एक गड्ढे में काफी मात्रा में गंदगी जमी थी। जिससे ग्रामीणों को पूजा स्थल जाने में काफी परेशानी होती थी। पूर्व में ग्रामीणों ने सफाई कर गढ्ढे की समतलीकरण की मांग बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी से किया था। इस मांग को पूरा करते हुए जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी ने सफाई करवाकर स्थित गड्ढे का समतलीकरण करवा दिया। इस सफाई एवं समतलीकरण में ग्रामीणों ने भी काफी सहयोग किया। समतलीकरण कर सफाई करवाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है, ग्रामीणों का कहना है कि अब हम लोगों को पूजा स्थल जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वही जिप सदस्य प्रतिनिधि कयूम अंसारी ने कहा कि अभी दुर्गा पूजा का त्यौहार है और मंदिर परिसर में गड्ढा और काफी गंदगी थी इस समस्या को देखते हुए सफाई एवं समतलीकरण का काम किया गया है और भविष्य में जनता के हित में बढ़-चढ़कर काम करूंगा। मौके पर भूत पूर्व मुखिया लालमणि यादव, बाबूलाल यादव, किशन राणा, गुड्डू कुमार यादव, सुदामा यादव, बाल किशोर यादव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद।

Related Articles

Back to top button