गुरूवार से बंद रहेगा तारकेश्वर मंदिर का गर्भगृह , चरक मेले को किया गया स्थगित
हुगली / ब्यूरो जय चौधरी
————————————-
हुगली : देश भर में जहां कोरोना वायरस का आतंक सिर चढ़ के बोल रहा है । वहीं पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नही । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना का एक मामला पोजेटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा है । राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 16 मार्च से लेकर 15 अप्रेल तक अवकाश की घोषणा का निर्देश जारी किया है । वहीं इसका खासा असर बाजार , मॉल, फ़िल्म हाल पर भी पड़ा है । भारतीय रेल ने भी कई जोड़ी ट्रेन रद्द कर दी । अब कोरोना का असर मंदिरों में भी देखने को मिल रहा है । बुधवार को हुगली जिले के पौराणिक मंदिर तारकेश्वर धाम मंदिर प्रबंधन के तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन करके मंदिर के गर्भगृह को गुरुवार से श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी । हालांकि यह घोषणा मंदिर प्रबंधन कमेटी के तरफ से गई है । उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के तरफ से ऐसे कोई निर्देश जारी नही हुए हैं । यदि राज्य सरकार के तरफ से कोई घोषणा हुई तो वह मान्य होगी । फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात यह कदम उठाए गए है ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके । वहीँ मंदिर के पुजारियों के लिए गर्भगृह खुला रहेगा। मंदिर में पूजा अर्चना जारी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सबसे पहले मनुष्य का जीवन है। कोरोना का आतंक खत्म होने के साथ ही पहले के तरह गर्भगृह के द्वार सार्वजनिक रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। चरक मेले को स्थगित कर दिया गया है।
इसको सभी फ़ोटो को अपने हिसाब से सेट कर लगवा दे