Breaking Newsताजा खबरराजनीति

गरीब असहाय की सेवा के लिए चौबीस घंटे तत्पर हुं : केदार साव

फोटो:केदार साव एव अन्य

संवाददाता-बरकट्ठा : ईश्वर यादव

हज़ारीबाग, बरकट्ठा :- कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का घोषणा की है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केदार साव ने मास्क व चूड़ा गुड़ का वितरण किया। क्षेत्र के बंडासिंगा, बरकट्ठा, महावर मोड़, में मास्क तथा धरहरा बिरहोर कलोनी में मास्क व चूड़ा गुड़ का वितरण किया। वहीं बिरहोर परिवार के लोंगो ने कहा मसाला व साबुन तथा अन्य सामग्री लिए हम सभी को दिक्कत हो रही है। भाजपा नेता केदार साव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। साथ ही सभी लोंगो से अपील की आप सभी लोग घर में रहे तभी कोरोना हारेगा ओर भारत जीतेगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में चौबीस घंटे तत्पर हुं। और रहुंगा। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सह समाज सेवी पंकज मधेसिया, दिव्यांग पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिनोद प्रसाद, समाजसेवी प्रभात गुप्ता, सोनू कुमार समेत दर्जनों बिरहोर परिवार के लोग उपस्थित थे।

फोटो:केदार साव एव अन्य

Related Articles

Back to top button