Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशराजनीति
गरीबों का दुःख दूर करना मेरा उद्देश्य – मुखिया बसंत साव
खबर 24 न्यूज़/संवाददाता :ईश्वर यादव
बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बरकट्ठा उतरी पंचायत में बीस जरुरतमंद असहाय गरीब परिवार के बीच मुखिया सह संध अध्यक्ष बसंत साव ने चावल वितरण किया। मुखिया बसंत साव ने कहा की सरकार के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन के तहत उक्त गरीब असहाय परिवारों को दस किलो चावल का पैकट दिया गया। मौके पर मुखिया ने कहा सरकार गरीबों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। इसलिऐ आप सभी को सरकार द्वारा लागू कानुन नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए। घरों से बाहर न जाएं इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयावह बिमारी से जुझ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के लाॅकडाउन का आदेश का पालन करें। उन्होंने कहा पंचायत के हर गरीबों का दुःख दूर करना मेरा उद्देश्य है। मौके पर जगदीश साव, डा.शंभु यादव,रामचन्द्र राणा,संजय साव, समेत अन्य लोग मौजूद थे।