Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशबिहारहेल्थ

गया के मेडिकल अफसर इंचार्ज डॉ शिवशंकर झा को सस्पेंड कर दिया गया

पटना संवददाता : अनूप नारायण सिंह

बिहार : स्वास्थ्य विभाग ने बाराचट्टी, गया के मेडिकल अफसर इंचार्ज डॉ शिवशंकर झा को सस्पेंड कर दिया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वहां जांच के नाम पर केवल मुहर मारा जा रहा था। इस मामले की जांच के बाद प्रधान सचिव संजय कुमार ने कार्रवाई की है।
दूसरी तरफ मिडिया मे अपने ही विभाग की पोल खोलने वाले पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी के हेड डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह को निलंबित कर दिया। वैसे तो डॉ सत्येंद्र पर आरोप है कि उन्होंने प्रिंसिपल के निर्देशों का पालन नही किया और जांच में उनके द्वारा शिथिलता बरती जा रही थी।लेकिन दूसरा बड़ा कारण उनके द्वारा मीडिया में रेपिड टेस्ट को लेकर दिया गया बयान है। इस बयान से स्वास्थ्य महकमे असहज हो गया था। डॉ सिंह के निलम्बन आदेश में भी इनके द्वारा मीडिया में दिए गए बयान को एक कारण बताया गया है।यही नही निलंबन अवधि में डॉ सिंह को मधेपुरा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button