गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईल्ड लाइन दोस्ती का शुभारंभ
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईल्ड लाइन दोस्ती का शुभारंभ
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईल्ड लाइन दोस्ती का शुभारंभ
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईल्ड लाइन दोस्ती का शुभारंभ सोमवार को नए समाहरणालय परिसर स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित रेनु, डीडीसी शशि भूषण मेहरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह के बच्चों ने उक्त पदाधिकारियों के कलाई में दोस्ती का बैंड बांधकर बच्चों के अनुकूल नीतियां बनाने और जिले में अनुकूल माहौल बनाने का अनुरोध किया।
बच्चों का नेतृत्व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र दास तथा वरीय शिक्षक संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस उपाधीक्षक, बाल कल्याण समिति गिरिडीह के अध्यक्ष पूजा सिन्हा, नीतू, गुप्ता, सुनीता प्रसाद बाल सरंक्षण यूनिट के जीतू कुमार,मोहमद अहमद अली, श्यामा प्रसाद तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियो के कलाई में दोस्ती का बैंड बांधा।
विदित हो कि जिले के सभी प्रखंडों में महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चाईल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा आपात कालीन परिस्थितियों में फंसे बच्चों के सहायतार्थ चाईल्ड लाइन निःशुल्क फोन सेवा 1098 का संचालन जागो फाउंडेशन , बनवासी विकास आश्रम, सवेरा केंद्र के द्वारा किया जा रहा है।
यह चाईल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। इसके तहत जिले के सभी प्रखंड, थाना, अनुमंडल कार्यालय, शिक्षण संस्थानो में बच्चों द्वारा दोस्ती अभियान चलाया जाएगा। दोस्ती अभियान का नेतृत्व जागो फाउंडेशन के बैद्यनाथ, सरोजित बनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति, ओम प्रकाश, यशोदा सवेरा केंद्र के अमर पाठक इत्यादि ने किया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।