Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनवारी के मदरसा पहुँचे जिप प्रतिनिधि सी के पाण्डेय

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनवारी के मदरसा पहुँचे जिप प्रतिनिधि सी के पाण्डेय

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनवारी के मदरसा पहुँचे जिप प्रतिनिधि सी के पाण्डेय

 

हजारीबाग/बरकट्ठा: शिलाडीह पंचायत अंतर्गत मदरसा गुलशने राजा बनवारी में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे समाजसेवी व जिला परिषद प्रतिनिधि सी के पाण्डेय। इस मौके पर सी के पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने मदरसों के आधुनिकीकरण को लेकर योजना शुरु की है। उसका हमें फायदा उठाना चाहिए। धर्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा हासिल करने के बाद मदरसों से निकलने वाले बच्चे नौकरी के क्षेत्र में दूसरों का मुकाबला कर सकेंगे। सी के पाण्डेय ने कहा कि युवाओं एवं अल्पसंख्यक समाज के बेहतर भविष्य के लिए हम सभी आपलोग के साथ हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी व राजद नेता असमत अली, बेलकप्पी उपमुखिया छत्रधारी ठाकुर, अयूब अंसारी, शिक्षक सरफुद्दीन अंसारी, हैदर अंसारी, शिक्षक समसुद्दीन अंसारी, सेराज अंसारी, मिन्हाज अंसारी, इसराफिल अंसारी, समाजसेवी रिंकू माली, तौसिफ अंसारी, सरताज अंसारी,नरेश नायक व सैकड़ो छात्र-छत्राओं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button