कोविड 19 महामारी रोकथाम के लिए बरकट्ठा बीडीओ ने दिया दिशा निर्देश ।
बरकट्ठा संवददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय परिसर में कोविड 19 महामारी रोकथाम को लेकर बीडीओ कृति बाला लकड़ा ने संबंधित क्षेत्रों के डीपीएम,एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं वार्ड सदस्यों को दिशा निर्देश जारी करते हुए डोर टू डोर जाकर बाहर से आए लोगों का चिन्हित करना साथ ही किसी को सर्दी खांसी अथवा बुखार हो तो इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दें। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर बरकट्ठा क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सही जानकारी नहीं देंगे। अथवा कोरोना लक्षण व्यक्ति का नाम छुपाने की कोशिश करेंगे वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवी, बबीता देवी, उर्मिला देवी,उमा देवी, संगीता देवी, यशोदा देवी, कौशल्या देवी,किरण देवी, जयंती देवी वार्ड सदस्य कविता देवी,प्रमोद यादव, हुसैन अंसारी, संगीता देवी समेत क्षेत्र के वार्ड सदस्य, सहायिका, सेविका एवं सहिया लोग मौजूद थे।