कोरोना हारेगा देश जीतेगा आप सभी जागरूक होने की जरूरत है : समाजसेवी त्रिलोकी प्रसाद
बरकट्ठा संवाददाता:ईश्वर यादव
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम घंघरी में नवयुवकों को समाज सेवी त्रिलोकी प्रसाद के द्वारा अपने निजी खर्च से मास्क बाटा , जी आपको बताते चले कि आज हमारा देश वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है उस पर काबू पाने के लिए सभी नवयुवकों को मास्क वितरण किया गया और समाज सेवी त्रिलोकी प्रसाद ने सभी से आग्रह किया कि आप अपने घर मे रहे और अपने पूरे परिवार को घर मे रखे अगर आप एव आपके परिवार अगर सुरक्षित रहेगा तो हमारा प्रखंड से लेकर पूरे देश सुरक्षित रहेगा । त्रिलोकी प्रसाद ने कहा कि इस कोविड 19 से लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा उन्होने यह भी कहा कि कोरोना हारेगा और हमारा देश जीतेगा इस लिए आप घर मे रहे सुरक्षित रहे आप सभी ग्रामीणों से अपील है कि घर गांव और समाज को स्वच्छ रखे और आपदा की इस घड़ी में कोरोना जैसे महामारी से निपटने में सब एकजुट होकर सहयोग करें । मौके पर उपस्थित लालमोहन प्रसाद , सतीश सिंह , प्रमोद पासवान, प्रेम सिंह ,पिंटू प्रजापति,सोनू विश्वकर्मा, रितेश गुप्ता आदि मौजूद थे ।