कोरोना से जंग जीते मरीज को स सम्मान किया गया विदा
कोरोना से जंग जीते मरीज को स सम्मान किया गया विदा
कोरोना से जंग जीते मरीज को स सम्मान किया गया विदा
संवाददाता: शोएब अख्तर
बरही :- गुरुवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल कोविड केयर सेंटर से एक औऱ कोरनो संक्रमित मरीज चलंगा निवासी मूर्ति यादव कोरोना को मात दे कर अपने घर गए। बरही अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर नोडल चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी,डॉ भैरव शंकर अग्रवाल,डॉ विद्या रानी,डॉ इज़ाज़,डॉ मेराजुल,डॉ आर के जसवाल, डॉ ए के रंजन,डॉ लखेन्द्र हंसदा,डॉ अनुभा कुमारी,डॉ अमन ने सभी कोरो ना ठीक हुए मरीजों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा आप लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है हम लोग आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे । वही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान एवं उनकी टीम ने मरीज को पुष्पगुच्छ दिया और तालियों से विदा किया और उन्होंने बरही प्रसाशन, एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद , एसडीपीओ नाज़िर अख्तर,सीओ अरविंद देवाशीष टोपो, बीडीओ अरुणा कुमारी,थाना प्रभारी उत्तम तिवारी को बहुत बहुत धन्यवाद दीया और कहा इनके द्वारा किया गया प्रयास आज बरही में खुशियां की लहर ले कर आया है। इस कार्यक्रम में मूर्ति यादव को सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सचीव कुन्दन कुमार ,कोषाध्यक्ष आजाद हुसैन,नर्स मिना कुमारी एवं सैदन लुगुन , अरुण यादव,देव नारायण प्रसाद ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ दे कर एवं ताली बजा कर उन्हें बधाई दिए। आज ये खुशियों की जो सौगात बरही में हो रही है इनके पीछे बरही प्रसाशन, डॉक्टर, नर्स,कम्पोन्डर,स्वीपर, गार्ड,एम्बुलेंस ड्राइवर ,सद्भावना विकास मंच, एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा दी गई सहभागिता का परिणाम है। सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।