Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीति

कोई गरीब भुखा नहीं सोऐ, इसका ध्यान रखें : विधायक अमीत कुमार यादव

 

बरकट्ठा संवाददाता :ईश्वर यादव

हज़ारीबाग जिला के बरकट्ठा विधानसभा विधायक अमित कुमार यादव ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कृति बाला लकड़ा,सीओ निर्मल सोरेन के साथ बैठक कर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।

साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर असहाय जरुरतमंद लोगों के बीच राशन एवं खाद्य सामग्री वितरण किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर पूरे देश में लाॉकडाउन जारी है।लोग अपने घरों में कैद है।ऐसे में कोई गरीब असहाय लोग भुखे नहीं सोए इसकी चिंता हम सबों को करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी गरीब बेसहारों को खाने पीने में तकलीफ होती है तो इसकी सूचना मुझे दें।भरसक मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में कोई गरीब भुखा नहीं रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों का कठोरता से अनुपालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें। केंद्र व राज्य सरकार भी गरीबों के प्रति ख्याल रख रही है। और यह काम हम सभी को मिलजुलकर करना होगा। मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी, रीतलाल प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button