Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
कारीमाटी में कल लगेगा रक्तदान शिविर रक्तदान है महादान, स्वेच्छा से करें रक्तदान : डीएसपी नाजीर अख्तर
बरही

बरही (हजारीबाग) : वर्ल्ड केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था एवं श्रीनिवासन ब्लड बैंक समूह के तत्वाधान में द्वितीय रक्तदान महादान शिविर कल रविवार को बरही के कारीमाटी गांव स्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल प्रांगण में लगाया जाएगा। यह शिविर रविवार सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लगाया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में जनसहभागिता जरूरी है। जिससे खास कर थैलेसीमिया पीड़ित, डायलिसिस पेशेंट को निरंतर रक्तदान उपलब्ध कराया सके। वहीं कार्यक्रम का सराहना करते हुए बरही डीएसपी नाजीर अख्तर ने भी लोगों से अपील किया कि कार्यक्रम में चढ़- बढ़ कर भाग लें और स्वेच्छा से रक्तदान करें। रक्तदान महादान है, इससे कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है।