Breaking Newsझारखण्ड
कापासारा में कोयला नही मिलने से क्षुब्ध डीओ धारकों ने किया प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन
कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन मुगमा द्वारा कोयला नही मिलने तथा डीओ लेप्स होने की चिंता से मंगलवार को डीओ धारकों ने कापासारा में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके मौजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष मनी मंडल एवं महासचिव रंगबहादुर सिंह ने कहा कि कोयला नही मिलने के कारण पिछले 15 – 20 दिनों से गाड़ी खड़ी है। जिसके कारण चालकों को खाने के लाले पड़ने लगे है। कापासारा प्रबंधन 15 हजार टन कोयला का आवंटन किया गया है। जबकि इतना उत्पादन नही है। हमसबों का 10 हजार टन कोयला अभी तक बकाया है। जिसका लास्ट तारीख 9 जनवरी को है। प्रबंधन कहती है कि कोयला दिया जाएगा मगर कहां से दिया जाएगा। इसकी जानकारी नही दी जाती है। अगर प्रबंधन हमसबों को कोयला उपलब्ध नहीं कराती है तो मजबुरन मुगमा एरिया का ट्रांसपोर्टिंग ठप करना पड़ेगा। जिसकी सारी जबाबदेही प्रबंधक की होगी।