कांग्रेस का अभिनंदन समारोह संपन्न, पार्टी मजबूती पर चर्चा —
बरकट्ठा :- प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी बरकट्ठा कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में दिगंबर कुमार मेहता के निष्कासन वापसी पर अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने किया। प्रदीप मंडल ने दिगंबर कुमार मेहता का स्वागत करते हुऐ कहा की मेहता जी का पार्टी में पुनः वापसी से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा। पार्टी मजबूती के साथ हर क्षेत्र में काम करेगी। दिगंबर मेहता ने कहा कि पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ना राजनीतिक दबाव था पार्टी को मेरे निष्कासन वापसी के बाद लोगों में काफी खुशी का माहौल है।उन्होंने कहा की प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना मुख्य लक्ष्य है।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कृषि बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए बिल को वापस लेने की बात कही। कार्यक्रम में राफेल आलम, हीरालाल, गुरुदयाल सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, दीपक वर्मा, वीरेंद्र पांडेय, हेमराज प्रसाद, नंदू राणा, किशुन मोदी, ललन प्रेमी, चंद्र कुमार, मिथिलेश पांडेय समेत आदि लोग उपस्थित थे।