Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

कर्जन स्टेडियम अवस्थित आवासीय बालिका,फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र,हजारीबाग की फुटबॉल खिलाड़ी अस्तम उरांव का चयन इंडियन कैंप के लिए हुआ

डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों ने शुभकामना देकर किया रवाना

हजारीबाग के खिलाड़ी अस्तम उरांव का चयन मुंबई में होने वाले एशियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के लिए जमशेदपुर में आयोजित इंडियन कैंप के लिए हुआ है| इस कैंप में ऑल इंडिया से कुल 30 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें झारखंड से दो फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है, इसमें एक खिलाड़ी खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची के अंतर्गत कर्जन स्टेडियम अवस्थित संचालित आवासीय बालिका खेल छात्रावास के खिलाड़ी अस्तम उराव हैं| कैंप के दौरान सभी खिलाड़ी विभिन्न देशों में जाकर विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ मैच खेलेंगे एवं अंत में प्लेइंग 16 का चयन किया जाएगा|
ज्ञातव्य है कि अस्तम उरांव विगत 4 वर्षों से कर्जन स्टेडियम अवस्थित आवासीय बालिका खेल छात्रावास हजारीबाग में रहकर कोच सोनी कुमारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं आज 28 अगस्त को अस्तम उरांव कैम्प में भाग लेने हेतु प्लेटलेट स्टेडियम,कदमा टाटा रवाना हुई| इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा,हजारीबाग जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं प्रशिक्षक सोनी कुमारी ने खिलाड़ी की हौसला अफजाई की एवं शुभकामनाएं दी|

Related Articles

Back to top button