Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

कम्पनी के लापरवाही के कारण पवित्र स्थल बरकट्ठा प्रखंड के पतालसुर धाम का अस्तित्व खतरे में —-

कम्पनी के लापरवाही के कारण पवित्र स्थल बरकट्ठा प्रखंड के पतालसुर धाम का अस्तित्व खतरे में ----

कम्पनी के लापरवाही के कारण पवित्र स्थल बरकट्ठा प्रखंड के पतालसुर धाम का अस्तित्व खतरे में —-

संवाददाता : ईश्वर यादव

बरकट्ठा: :– जीटी रोड सिक्स लेन चौडीकरण कार्य करा रही कम्पनी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड कि लापरवाही और 48 घंटे से हो रहे मुसलाधार बारिश के कारण बरकट्ठा स्थित पवित्र स्थल पतालसुर धाम का अस्तित्व ख़तरे में पड़ गया है। बताया जाता है कि पवित्र स्थल में निकलने वाला निर्मल जल से यहां के दर्जनों गांवों के लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। यहां हिन्दु धर्म का आस्था का केंद्र है। यह स्थल पतालसुर नदी के किनारे पर स्थित है। जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण कार्य करा रही एजेंसी राजकेशरी के द्वारा पतालसुर नदी पर पुल बनाने का कार्य किया जा रहा है। पुल बनाने के दौरान पुरे नदी को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं पिछले 48 घंटे से हो रहे बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गया जिसमें यह पवित्र स्थल और निर्मल जल का स्रोत पुरी तरह राजकेशरी कम्पनी के लापरवाही के कारण खत्म हो गया है।
इस बावत मुखिया बसंत साव कहते हैं कि राजकेशरी कम्पनी के अधिकारियों ने लापरवाही के चलते यह पवित्र स्थल का अस्तित्व पर ख़तरा उत्पन्न हो गया है। दर्जनों गांवों के लोग यहां के निर्मल जल पिने से कई लोग गंभीर बिमारी से निजात पाते थे।अगर समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा l

Related Articles

Back to top button