Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

कटकमसांडी प्रखंड में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों में दी जा रही है सभी प्रकार की सुविधाएं |

हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट ।

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड में बनाए गए 9 क्वारंटाइन केंद्रों में नियमित सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कटकमसांडी क्लस्टर के उच्च विद्यालय और संसद भवन में बने क्वॉरेंटाइन केंद्रों में कोरेंटिन के लिए रखे गए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए सभी सुविधाओं जैसे टीवी,मच्छरदानी,गद्दे,अगरबत्ती,मोमबत्ती,हैंडवाश, मास्क,सैनिटाइजर,खाना आदि की नियमित सुविधा दी जा रही है| प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि रखे गए व्यक्तियों को खाने में चना,गुड़,दाल,चावल,सब्जी,सत्तू,चाय आदि नियमित रूप से दी जा रही है| साथ ही क्वारंटाइन किए गए लोगों को कोविड-19 के सिद्धांतों के अनुसार नियमित हेल्थ चेकअप के लिए प्रभारी डॉ सुभाष शर्मा और एएनएम द्वारा की जा रही है,और जरूरत पड़ने पर उन्हें दवा भी मुहैया कराई जा रही है |क्वॉरेंटाइन केन्द्रो में कोरेन्टीन रखे गए व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल बीडीओ द्वारा रखा जा रहा है| उन्होंने बताया अभी तक 547 लोग होम कोरनटिन में है और 83 क्वारंटाइन केन्द्रो में है |

Related Articles

Back to top button