लातेहार : महुआडांड चटकपुर रोड में हामी नदी पुल के समीप कांटों मोड़ के पास ऑटो के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी गई । जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। फिलमोन गिद्ध पिता स्वर्गीय सुखना गिद्ध उम्र 65 वर्ष ग्राम कुरोकला का दाहिना हाथ टूट गया है और कान में चोट लगी है। दुसरा शंकर उरांव पिता रतिया उरांव उम्र 50 वर्ष ग्राम दीपाटोली को आंख से नीचे और दाहिना हाथ में चोट लगा हुआ है। वही बालमुकुंद प्रसाद पिता प्रेमन प्रसाद उम्र 60 वर्ष ग्राम गोठगांव जो ऑटो में सवार था। ऑटो पलट कर उसी में गिर गया था। जिसके कारण सर फट गया है, पेट कमर हाथ में चोट लगी हुई है। सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो व डॉक्टर देवदास प्रसाद केसरी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर देखते हुए तीनों को सदर हॉस्पिटल लातेहार रेफर कर दिया गया है। वहीं ऑटो लिबीन कुजूर ग्राम गोठगाव का बताया जा रहा है। जिसकी गाड़ी संख्या HJ 03 Z 1664 है।
कैसे हुई दुर्घटना,
लिबीन कुजूर महुआडांड़ बाजार से सवारी लेकर अपना गांव गोठगांव लौट रहा था। वहीं फिलमोन गिद्ध व शंकर उरांव ग्राम काठो स्थित तालाब से मछली मार कर अपने बाइक स्प्लेंडर से महुआडांड़ लौट रहे थे इसी दरमियान हामी पुल के समीप कांठो मोड़ के पास बाइक और ऑटो में टक्कर हो गया।