Breaking Newsताजा खबरदेशहेल्थ

एचएमसीएच में बंद हुआ डायलिसिस और इम्यूनाइजेशन सेंटर, मरीज हो रहे हैं परेशान ,  सदर विधायक ने सीएस से बातकर इसे तत्काल शूचारु करने का किया आग्रह

हज़ारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट ।

हज़ारीबाग: कोरोना मरीजों के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाएं गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की वजह से उसी भवन में चल रहे किडनी डायलिसिस सेंटर और इम्यूनाइजेशन सेंटर के कर्मी भयभीत है और तत्काल के लिए इसे यहां बंद कर दिया गया है। जबकि दोनों काफी संवेदनशील और जरूरी सेवा है। डायलिसिस समय पर नहीं होने के कारण मरीज की जान भी जा सकती है। इस संबंध में शुक्रवार की सुबह कुछ परेशान मरीजों और उनके परिजनों ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत जिले के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार से इस मुद्दे पर बात करके इसके तत्काल निराकरण करने का आग्रह किया। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने विधायक श्री जायसवाल को आश्वस्त करते हुए कहा की शनिवार तक इन दोनों सेवाओं को शुरू कर लिया जाएगा।

डायलिसिस सेंटर

Related Articles

Back to top button