Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिहारलाइव न्यूज़हेल्थ

एंबुलेंस चालक से की गई शुरुआत कोविड से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लिया…….

एंबुलेंस चालक से की गई शुरुआत कोविड से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लिया.......

 

बरवाडीह(लातेहार) :- ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण से लड़ाई में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कर्मियो के लिए पूरे देश मे बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की गई जहां प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लगभग 1 दर्जन से अधिक कर्मियों को बूस्टर दोष लगाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स आरती रजनी सुरीन के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस संचालक दीपक सिंह को बूस्टर डोज खुराक लगाकर शुरुआत की गई । बूस्टर डोज लेने के बाद एंबुलेंस चालक दीपक सिंह ने खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताते हुए सरकार के द्वारा फ्रंट लाइन में काम करने वाले कर्मियों के लिए बेहतर औऱ सार्थक फैसला बताया । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मियों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज के रूप में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण की तीसरी खुराक लेने का भी निर्देश जारी कर दिया है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि पर यह पदाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन और प्रखंड के अंतर्गत काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों को भी जल्द ही बूस्टर डोज दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button