उधम सिंह स्पोर्टिंग क्लब का चैंपियन बना खुटरा टीम
टीम की भावना से खेलें, हारी किस्मत को भी मिलेगी जीत: मुन्ना सिंह
हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड मैदान में उधम सिंह फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाईनल मुकाबला कटकमसांडी बनाम खुटरा टीम के बीच खेला गया। फुटबॉल के रोचक मुकाबले के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह और प्रदीप प्रसाद मौजूद थे। टुर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में खुटरा की टीम ने कटकमसांडी टीम को पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर 5-3 से पराजित किया। मौके पर मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने विजेता टीम को 51 हजार रूपये और द्वितीय विजेता टीम को 31 हजार रूपये इनाम की राशि सौंपकर बधाई दिया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जिंदगी के सभी खेल जोखिम भरा है। जिसमें लोगों को साहसिक बनना पड़ता है, तब उन्हें सफलता हासिल होती है। उन्होने कहा कि फुटबॉल खेल में एक बड़ी टीम के अच्छे कार्य के बाद सफलता मिलती है, जिसमें सभी खिलाड़ियों का किरदार की अहम होता है। उन्होने कहा कि कटकमसांडी मैदान पर खिलाड़ियों ने टीम की भावना खुटरा की टीम खेली और उन्हें जीत हासिल हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप प्रसाद, रंजीत यादव, प्रमुख श्रृति पांडेय, गौतम कुमार सहित ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद थे।