Breaking Newsताजा खबरदुनियादेश

उज्वला योजना के तहत गैस फ्री मिलने को लेकर गैस कार्यालय में उपभोक्ताओं की लगी भीड़ लॉकडाऊन का हो रहा था उल्लंघन ।

 

रजौली संवददाता : उपेन्द्र राज 

नवादा : नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय दरमानियाबाजार स्थित गोविंदपुर में इंडेन गैस एजेंसी कार्यालय में उज्वला योजना के तहत फ्री गैस लेने को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।उपभोक्ताओं को लॉक डाउन का पालन कैसे होगा यह
नही मालूम पड़ रहा था।आखिर लोगो ने प्रशासन को फोन कर गैस एजेंसी के कार्यालय पुलिस फोर्स को बुलाया गया।बताते चले कि शनिवार को गैस एजेंसी कार्यालय गैस फ्री की लेकर उज्वला योजना के तहत कार्ड को कम्प्यूटर में एंट्री को लेकर में लोगों कि काफी भीड़ थी।काफी भीड़ होने पर प्रशासन को लोगो ने सूचना देने पर मौके पर सीओ शैलेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद दल बल के साथ गैस एजेंसी पहुंचे और भीड़ को साइड कराया तथा हर एक व्यक्ति को एक मीटर कि दुरी रहने का निर्देश दिया, साथ ही सीओ शैलेन्द्र कुमार ने भीड़ को कम करने के लिए गैस एजेंसी संचालक को कयी दिशा निर्देश दिया जिसमें उपभोक्ताओं को एक मीटर कि दुरी पर रखने, व लाइन लगाकर बारी बारी से काम करने कि बात कही, साथ ही एक दिन में एक ही पंचायत का गैस से संबंधित कार्य करने कि बात कही और सुची बनाकर साटने कि बात कही, सीओ के आदेशा अनुसार गैस एजेंसी कर्मचारी के द्वारा सुची बना कर साटा गया है, जिसमें 5 अप्रैल को सुघड़ी पंचायत,6 अप्रैल को बुधवारा,7 अप्रैल को सरकंडा, 8 अप्रैल को बनिया विगहा, 9 अप्रैल को बिशनपुर ,10 अप्रैल को गोविंदपुर,11 अप्रैल को भवनपुर ,12 अप्रैल को बकसौती, 13 अप्रैल को माधोपुर पंचायत के गैस उपभोक्ताओं का उज्जवल योजना के तहत सरकार द्वारा तीन माह का फ्री गैस कि राशी के लिए रजिस्ट्रेशन का काम किया जायेगा,
वहीं सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस एजेंसी संचालक को भीड़ नहीं लगाने कि बात कही गई है, साथ ही सभी उपभोक्ता को एक मीटर दुरी पर रखकर काम करने कि बात कही गई, भीड़ को देखते हुए एक दिन में एक पंचायत का इंट्री करने को आदेश दिया गया है, साथ कहा कि इसके बाद भी अगर लॉक डाउन का उलंघन किया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button