Breaking Newsझारखण्ड

आल्टो कार और मिलिट्री ट्रक के बीच सीधी टक्कर, तीन की मौत—

आल्टो कार और मिलिट्री ट्रक के बीच सीधी टक्कर, तीन की मौत---

 

संवाददाता: ईश्वर यादव

बरकट्ठा :- थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द के समीप ऑल्टो कार डब्लू बी 38 के 8923 और मिलिट्री वाहन के बीच सीधी टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कोनहारा खुर्द के नजदीक चतुर्भुजी सड़क को सिक्सलेन डाईवर्सन के तहत वन वे किया गया है। एक ही रोड में दोनों साइड की गाड़ी पार होती है। बरही की ओर से आ रही आल्टो कार और बगोदर की तरफ से आ रही मिलिट्री ट्रक के बीच टक्कर होने से घटना घटित हुई। बताया जाता है कि बेमौसम बारिश के बीच विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार 800 अनियंत्रित होकर मिलेट्री गाड़ी में सामने से घुस जाने से आल्टो में सवार एक महिला समेत दो पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची व जाम को हटाया। वहीं आल्टो गाड़ी में दबे शव के साथ वाहन को पुलिस थाना ले आई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने मृतक के मोबाइल से नंबर निकालकर परिजनों से संपर्क किया है। बताया जाता है कि मृतक वर्णपुर, बंगाल निवासी हैं। मृतक यूपी के जौनपुर से वापस घर आने के क्रम में यह हादसा हुई।

Related Articles

Back to top button