
कोरोना के खिलाफ जंग में हजारीबाग वासियों में दिखा रुझान…
आम लोगों के लिए शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन में पहले ही दिन आरोग्यम हॉस्पिटल में 40 लोगों ने लगवाया टीका….
हजारीबाग : कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज आम लोगों के लिए शुरू होने पर पहले ही दिन हजारीबाग वासियों में टीका लगवाने को लेकर रुझान देखी गई। शहर के निजी अस्पताल एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल में पहले ही दिन सोमवार को 40 लोगों ने टीका लगवाया।
यहां सभी लोगों ने ढाई सौ रुपया चुका कर और जरूरी दस्तावेज देकर टीका लगवाया। सोमवार को आरोग्यम हॉस्पिटल में कुल 48 लोगों ने टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 40 लोगों को टीका लगाया गया। बाकी लोगों को मंगलवार को टीका लगाया जाएगा ।
हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सभी योग्य लोगों को एटिका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में हजारीबाग वासी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीका लगवाने के साथ कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का भी पालन अवश्य करें ।