आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को प्रखंडों में लगेगा शिविर….
कटकमसांडी प्रखंड के दक्षिणी पेलावल पंचायत भवन परिसर
हजारीबाग : दारू प्रखंड के हरली पंचायत भवन मैदान में,
इचाक प्रखंड के बरकाकला पंचायत भवन परिसर, केरेडारी प्रखंड के मध्य विद्यालय करली में, बरकट्ठा प्रखंड के प्रखंड परिसर में, विष्णुगढ़ प्रखंड के गल्होबार मध्य विद्यालय में शिविर का आयोजन होगा।
प्रखंड/नगर प्रशासन के नेतृत्व में पंचायत/वार्ड स्तर पर आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभ के आकांक्षी लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदनों को प्राप्त किया जाएगा। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच धोती साड़ी, कंबल, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत अनुदानित दर पर महिलाओं को ऋण आदि का वितरण किया जाएगा।