आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कृषि विज्ञान केन्द्र
4 महीने के आवासीय प्रशिक्षण में कृषि के आधुनिक तकनीकों से होंगे वाकिफ
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कृषि विज्ञान केन्द्र
4 महीने के आवासीय प्रशिक्षण में कृषि के आधुनिक तकनीकों से होंगे वाकिफ
हज़ारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के कृषि विभाग के 2020-24 बैच के विद्यार्थी 4 महीने के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) प्रशिक्षण को लेकर हजारीबाग से कृषि विज्ञान केन्द्र नवादा, बिहार पहुंचे। बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली बनाए गए नियमों के अनुरूप विश्वविद्यालय में संचालित इस कोर्स के तहत यह प्रशिक्षण कृषि पढ़ रहे विश्वविद्यालय के सभी बैच के विद्यार्थियों को कराया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी वर्ष 2022 में किया जा चुका है, जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए हितकर साबित होगा। वहीं कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि कृषि की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को समय समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से वैसी तमाम जानकारियां प्रदान की जाती है, जो पढ़ाई के साथ साथ आधुनिक कृषि के लिए भी उपयोगी हो। कृषि विभाग के विद्यार्थियों के नवादा पहुंचने पर कृषि विज्ञान केन्द्र नवादा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस बीच डॉ सिंह ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को प्रशिक्षण आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कराया जाता है।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि कृषि संकाय में सभी गवर्निंग बॉडी के अनुरूप आईसेक्ट विश्वविद्यालय में पढ़ाई कराई जाती है। कृषि संकाय के प्राध्यापक प्रभात किरण, डॉ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, प्रिया कुमारी व फरहीन सिद्दीकी ने सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी।